सिरसा , अक्टूबर 31 -- हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा किसानों को कम दाम में गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध करवाने के लिए गांव गोरीवाला में नया सरकारी बिक्री केंद्र खोला गया है।

इसका शुभारंभ शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगेआना ने किया। इस अवसर पर हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश जग्गा, वाइस चेयरमैन अमीलाल एवं बीज विकास निगम के सिरसा प्लांट के मैनेजर मलकीत सिंह भी मौजूद रहे।

हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर गांवों में सेल्स सेंटर खोल कर किसानों को उनके घर के नजदीक ही अच्छे बीज उपलब्ध करवाने का प्रयास निगम द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेल्स सेंटर खुलने से उन्हें अच्छे बीज लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। जो भी किसान अच्छा बीज लेना चाहे वह इस सेंटर पर आकर ले सकते हैं व हरियाणा बीज विकास निगम के साथ जुडकऱ अन्य लाभ भी उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि गोरीवाला के अलावा जिला सिरसा के अन्य गांवों में भी सरकारी सेल्स सेंटर खोलने की हरियाणा बीज विकास निगम की योजना है जिसे जल्द अमली जामा पहनाया जाएगा ताकि किसानों को कम रेट पर अच्छी क्वालिटी के बीज उपलब्ध हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित