अहमदाबाद, सितंबर 28 -- गुजरात के खेल राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने 11वीं एशियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में रविवार को कहा कि गुजरात स्पोर्ट्स हब बनने की ओर आगे बढ़ रहा है।

श्री संघवी ने कहा कि भारत में पहली बार आयोजित हो रही एशियन एक्वेटिक्स चैम्पियनशिप की प्रतियोगिता की मेजबानी गुजरात को मिलना समग्र राज्य के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सक्षम नेतृत्व में गुजरात आज स्पोर्ट्स हब बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। विश्व के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव तथा वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अनेक खिलाड़ी अपने सपने साकार कर सकते हैं। गुजरात के खिलाड़ियों ने अनेक इंटरनेशनल इवेंट्स में सफलता की ऐसी अनेक गाथाएँ रचकर गुजरात का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 की कॉमनवेल्थ गेम्स तथा वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए गुजरात की दावेदारी को मजबूत करने वाली यह इवेंट है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से गुजरात को देश का स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए आगे आने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न 29 देशों के 1100 से अधिक एथलीट्स, कोच तथा प्रतिनिधियों को विश्व के सबसे लंबे नृत्य महोत्सव गरबा का आनंद उठाने का आमंत्रण भी दिया। यह चैम्पियनशिप 11 अक्टूबर तक आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित