बैतूल , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के बुवालखापा गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव के 20 वर्षीय रोहित परते ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोहित परिवार का कमाऊ सदस्य था और पिछले दो साल से गुजरात की एक कंपनी में काम कर रहा था। बीते सप्ताह ही वह घर लौटा था।
मंगलवार सुबह उसके माता-पिता खेत पर काम करने गए थे। जब वे लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देख सबके होश उड़ गए, रोहित लकड़ी की म्याल से फांसी पर लटका मिला।
घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर छा गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई अस्पताल भेज दिया। कम उम्र में इस तरह एक मेहनती युवक की मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित