गांधीनगर, सितंबर 25 -- गुजरात सरकार का 12वां वार्षिक चिंतन शिविर 13 से 15 नवंबर के दौरान वलसाड जिले के धरमपुर के निकट श्रीमद राजचंद्र आश्रम में आयोजित होगा।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को गांधीनगर में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में इस वार्षिक चिंतन शिविर के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के अपने मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान राज्य सरकार के प्रशासन को अधिक जनाभिमुख और जनहित-केंद्रित बनाकर ईज ऑफ गवर्नेंस की कार्य संस्कृति विकसित करने के लिए 2003 में सामूहिक वार्षिक चिंतन शिविर की शुरुआत की थी।
श्री पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए प्रसासनिक व्यवस्था को समयानुरूप टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता के साथ ही संवेदनशीलता की नई दिशा देते हुए इस वर्ष 12वें वार्षिक चिंतन शिविर का आयोजन किया है। राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण प्रभाग की ओर से आयोजित होने वाला 12वां वार्षिक चिंतन शिविर 'सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास की ओर' की स्थायी थीम के साथ आयोजित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित