गांधीनगर , अक्टूबर 23 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भाई दूज के पवित्रपर्व पर गुजरात विधानसभा के सदस्यों के लिए गांधीनगर में नवनिर्मित निवास संकुल का लोकार्पण किया।

राज्य सरकार के सड़क एवं भवन विभाग ने गांधीनगर के सेक्टर 17 में कुल 28,576 वर्ग मीटर में यह सदस्य निवास संकुल का निर्माण किया है। प्रत्येक आवास में 238.45 वर्ग मीटर की विशाल जगह में तीन बेड रूम, लिविंग रूम, किचन, ऑफिस रूम और सर्वेन्ट रूम की सुविधायें उपलब्ध हैं।

श्री शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और विधानसभा उपाध्यक्ष जेठाभाई आहिर की उपस्थिति में सुविधाओं से सुसज्जित इन आवासों का आज लोकार्पण किया।

गांधीनगर में 325 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नवनिर्मित इस सदस्य निवास संकुल में आधुनिक समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशाल गार्डन, 300 व्यक्तियों की क्षमता वाला मल्टीपर्पज हॉल, कम्युनिटी हॉल, स्विमिंग पूल, जिम्नेजियम, कैंटीन (डाइनिंग हॉल), इनडोर खेल के उपकरण तथा चिकित्सा उपचार के लिए डिस्पेंसरी और प्रोविजन स्टोर जैसी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं।

इसके साथ ही संकुल में पर्याप्त पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रति यूनिट दो अलॉटेड पार्किंग की सुविधा प्रदान की गयी है, जिसमें से एक बेसमेंट और एक ग्राउंड फ्लोर पर होगी। परिसर की सभी आंतरिक सड़कें आरसीसी से बनायी गयी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये 'कैच द रेन' और जल संचयन के विचार के अनुरूप भूमि के अंदर बरसाती पानी के संचयन के लिए रेन वाटर हॉर्वेस्टिंग जैसी सुविधायें भी प्रदान की गयी हैं।

इतना ही नहीं, इस नवनिर्मित सदस्य निवास संकुल में कुल 6009 नये पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करने के लिए ठोस कदम उठाया गया है। इसके अलावा, भविष्य की संभावित आवास जरूरतों को ध्यान में रखकर मौजूदा 12 ब्लॉकों के 216 आवासों में से 10 ब्लॉकों के 180 आवासों को फिक्स और लूज फर्नीचर के साथ और शेष दो ब्लॉकों के 36 आवासों को केवल फिक्स फर्नीचर के साथ तैयार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1970-71 में गुजरात विधानसभा के सदस्यों की आवासीय सुविधा के लिए गांधीनगर के सेक्टर 17 में एक बेड रूम, एक ड्राइंग रूम, किचन और टॉयलेट की सुविधाओं के साथ 41.46 वर्ग मीटर में बने आवास तैयार किये गये थे। समय के साथ-साथ अतिरिक्त आवासों की आवश्यकता उत्पन्न होने पर 1990-91 में सेक्टर 21 में कुल 168 आवास वाले 14 तीन मंजिला ब्लॉकों का निर्माण किया गया था, जिनमें 85.30 वर्ग मीटर निर्माण क्षेत्र वाले प्रत्येक आवास में दो बेड रूम, ड्राइंग रूम और किचन की सुविधा उपलब्ध थी।

अब वर्तमान समय के अनरूप तथा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस नये और सुविधा संपन्न सदस्य निवास संकुल का निर्माण पूरा होने पर इसका लोकार्पण किया गया है। इन आवासों में प्रति यूनिट 170.32 वर्ग मीटर के कारपेट एरिया के निर्माण के तहत तीन बीएचके आवास में वेटिंग रूम के साथ ऑफिस रूम, सर्वेंट रूम, एक किचन, एक डाइनिंग रूम, बालकनी के साथ एक लिविंग रूम, एक ड्रेसिंग रूम और दो टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। सभी तरह के इंटीरियर फर्नीचर युक्त आवासों के अलावा दो लिफ्ट भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित