अहमदाबाद , अक्टूबर 20 -- गुजरात में प्रकाश का पावन पर्व दीपावली सोंमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माता लक्ष्मी के आगमन के लिए राज्यभर में घर-घर के आंगन में छोटी-छोटी बालिकाएं रंगोली बनाती नजर आयीं।

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने देशवासियों को दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। बढ़ती हुई महंगाई की परवाह किए बिना लोगों के उत्साह पर उसका ज्यादा असर नहीं दिखा और लोगों ने जमकर अपनी आर्थिक स्थिति के मुताबिक खरीददारी की। नकली पनीर और मिलावटी खोये की खबरों के कारण लोग मिठाईयों को जांच परखकर मिठाइयां खरीदते नजर आये। दुपहिया और चार पहिया वाहनों की भी खरीदारी लोगों ने दीपोत्सव पर्व के दौरान जमकर की।

दीपावली पर्व पर उपहार आदान-प्रदान के लिये बाजार में उपलब्ध ड्राइफ्रूट्स के अलग-अलग रंगीन पैकेट ने लोगों को खूब लुभाया। कपड़ा, बर्तन, सर्राफा बाजार , दीये, मोमबत्ती, बिजली के झालरों ,खील ,बतासे, और लक्ष्मी गणेश समेत देवी देवताओं की प्रतिमाओं, स्वदेशी, विदेशी सामान और पटाखों से दुकाने सजी थीं।

शापिंग मॉल, कांप्लैक्स और छोटे दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिये आकर्षक योजनाईं। एक सीमा तक खरीददारी के बाद ग्राहक को लकी ड्रा कूपन दिये गए। घरेलू सामान बेचने वाली दुकाने बंपर सेल और मेगा सेल जैसे बोर्ड व मनोरंजन स्टॉल लगाकर ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रही थे। कई जगहों पर मेले भी आयोजित किए गये हैं। राज्यभर में लोग केक,स्वीट्स, आइसक्रीम, बिस्कुट और नमकीनों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आर्टीफिशियल ज्वेलरी , हैंडीक्राफ्ट, रेडीमेड गार्मेंट और किड्स गार्मेंट्स की दुकाने भी सजी हुयी देखने को मिलीं।

दीपावली पर लक्ष्मी जी का पूजन करने के लिए मिठाई, फल एवं पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी करते लोग नजर आ रहे हैं। मूर्ति ,सजावट, नारियल और पूजा के सामान खरीदने के लिये भी लोग बाजार में देखे गए। रंग-बिरंगे फूल, फूल मालाएं, आशोपालव के तोरण बिक्री के लिये बाजार में दुकनों और लारीयों पर लदे हुए थे। लक्ष्मी-गणेश और लक्ष्मी-गणेश-सरस्वती की मूर्तियों को सजाने के लिए रंगीन पेपर, माला और रंगोली के पेपर, रंग, रंग बिरंगे सजे थाल, दीप आदि की भी खूब बिक्री हो रही है।

प्रदेशभर में पटाखा बाजारों में भी खरीददारी का दौर भी चल रहा है। एक दुकानदार ने बताया कि इस बार लोगों द्वारा चीनी पटाखों की बिक्री नहीं की जा रही है। लोग देशी पटाखों में भी ज्यादा आवाज वाले नहीं खरीद रहे। लोगों की भीड़ बाजारों में पटाखा और उपहार खरीदने के लिये उमड़ पड़ी थी।

इस मौके पर ज्यादातर लोगों ने पिछले एक महीने से ही अपने अपने घरों, ऑफिसों की सफाई और रंगाई करवाई। दीपावली के अवसर पर घरों के आंगन में छोटी-छोटी बालिकाएं अपनी मां, दादी के साथ रंगोली बनाती नजर आंयीं। उन्होंने बताया कि आज माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है इसीलिये हम रंगोली बना रहे हैं।

भीड़भाड़ पर काबू रखने के लिये ट्रैफिक पुलिस ने भीड भरे बाजारों में शाम को वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी। फायर ब्रिगेड विभाग ने भी अपनी एहतियाती कार्रवाई पूरी कर ली और पुलिस ने दीवाली पर एहतियातन राज्य के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित