गांधीनगर , अक्टूबर 06 -- गुजरात प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता एवं मंत्री ऋषिकेश पटेल ने सोमवार को कहा कि राज्य की 24 वर्षों की संकल्प सिद्ध की गाथा को जन-जन के बीच उजागर करने के लिए सात से 15 अक्टूबर तक विकास सप्ताह का शानदार आयोजन किया जाएगा।

श्री पटेल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात अक्टूबर, 2001 को गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। तब से शुरू हुई गुजरात के विकास की अविरत यात्रा सात अक्टूबर, 2025 को सफलतापूर्वक 24 वर्ष पूरे कर रही है। इसके अंतर्गत, राज्य की संकल्प सिद्धि की इस बहुआयामी विकास यात्रा और जनहितकारी सुशासन की गाथा को जन-जन के बीच उजागर करने के लिए सात से 15 अक्टूबर के दौरान पूरे राज्य में हर्षोल्लास के साथ 'विकास सप्ताह' मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस विकास सप्ताह के दौरान कुल 10 विभागों की प्रत्यक्ष सहभागिता के साथ 13 विषयों को शामिल किया गया है और प्रत्येक दिवस को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान युवा, महिला और किसान सहित राज्य के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आयोजन किया गया है। इस आयोजन में लोगों को विकास कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ विकासात्मक कार्यों से लाभान्वित भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित