गांधीनगर , अक्टूबर 12 -- गुजरात में 13 अक्टूबर शहरी विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

सरकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि सात अक्टूबर 2025 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा, सुशसन और गरीब कल्याण के 24 वर्ष पूरे हो गए हैं। विकास के इस ऐतिहासिक अवसर का जश्न मनाने के लिए हर साल सात से 15 अक्टूबर के दौरान विकास सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 12 और 13 अक्टूबर शहरी विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 2005 में शहरी विकास वर्ष मनाकर योजनाबद्ध शहरी विकास की आधारशिला रखी थी। आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात शहरीकरण की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। विश्वस्तरीय शहरी विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2025 को 'शहरी विकास वर्ष' के रूप में मनाने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और निचले मध्यम वर्ग के परिवारों को उनके सपनों का घर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) जैसी अहम योजना क्रियान्वित की है और आज मुख्यमंत्री श्री पटेल के नेतृत्व में गुजरात इस योजना के कार्यान्वयन में देश का अग्रणी राज्य है।

श्री मोदी का दृढ़ विश्वास है कि शहरी विकास केवल अवसंरचना विकास ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का एक मार्ग भी है। इस ध्येय को सार्थक करते हुए उन्होंने 2015 में शहरी क्षेत्र के गरीबों को आवास सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की शुरुआत की थी। उनकी इस योजना से करोड़ों लोगों को उनके सपनों का घर मिला और उनके चेहरों पर मुस्कान खिली। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत राज्य में 9.09 लाख से अधिक आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जो एक उल्लेखनीय सफलता है।

गुजरात प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन के मामले में देश का अग्रणी राज्य है। पीएमएवाई (शहरी) के क्रेडिट लिंक सब्सिडी घटक के तहत छह लाख से अधिक लाभार्थियों को उनके पहले आवास पर लिए गए होम लोन पर ब्याज सहायता का लाभ प्रदान करने में गुजरात देश के अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी स्थान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित