गांधीनगर , अक्टूबर 28 -- गुजरात में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री संजयसिंह महिडा ने प्रदेश में भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए जिलाधिकारियों को यहां मंगलवार को ज़रूरी ज़रूरी तैयारी करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
श्री महिडा ने निर्देश दिए कि संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए, तालुका स्तर पर आपदा प्रबंधन प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी हेड क्वार्टर में ड्यूटी पर मौजूद रहें।
भारत मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर तक गुजरात के अलग-अलग जिलों में बहुत ज्यादा भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
इस अनुमान को ध्यान में रखते हुए, राज्य मंत्री ने कहा कि गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) में एक समीक्षा बैठक भी की। इसके साथ ही, उन्होंने राज्य में अलग-अलग जगहों पर तैनात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों के बारे में जानकारी लेने और ज़रूरत पड़ने पर रेड अलर्ट जिलों में और टीमें तैनात करने का सुझाव दिया। बैठक के बाद, उन्होंने एसईओसी में चल रहे कंट्रोल रूम का दौरा किया ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित