अहमदाबाद , अक्टूबर 27 -- डाक विभाग द्वारा उत्तर गुजरात परिक्षेत्र में यहां 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का सोमवार को शुभारंभ किया गया।

उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद में इसका शुभारंभ करते हुए डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को 'सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा' दिलाई और सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कतव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का दो नवंबर तक आयोजन किया जायेगा।

श्री यादव ने ''सतर्कता: हमारी साझी जिम्मेदारी'' थीम का संदेश देते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देने, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा व पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने, भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु निर्बाध रूप से कार्य करने, कार्य से सम्बद्ध नियमों, विनियमों आदि के बारे में सुग्राही बनने, अपने संगठन के विकास एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने और साथ ही सबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों व हितों का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित