गांधीनगर , दिसंबर 12 -- गुजरात में पंचायत विभाग ने राज्य सरकार के विभागों को परिपत्र जारी किया है कि अब किसी भी कार्य के लिए ग्राम कंप्यूटर उद्यमी (वीसीई) को प्रति यूनिट न्यूनतम 20 रुपए का मेहनताना देना होगा।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में कमीशन के आधार पर वीसीई के तौर पर काम करने वाले युवाओं की अधिकतम आय सुनिश्चित करने वाला निर्णय लिया है। वीसीई को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सौंपे गए कार्यों के लिए प्रति यूनिट न्यूनतम 20 रुपए का भुगतान किया जाएगा और संबंधित विभागों को वीसीई को कामकाज सौंपने से पहले पंचायत विभाग तथा ई-ग्राम विश्वग्राम सोसाइटी को जानकारी भी देनी होगी।

राज्य सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के जरिए शहरी क्षेत्र में उपलब्ध ई-सेवाओं जैसी ही सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में मुहैया कराने के उद्देश्य से 'ई-ग्राम विश्वग्राम योजना' लागू की है। ग्राम कंप्यूटर उद्यमी (वीसीई), ग्राम स्तर पर लोगों को 7/12, 8-अ और अधिकार पत्र की प्रतिलिपि, किसान रजिस्ट्रेशन, विभिन्न खेत उपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए फॉर्म भरने जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित