गांधीनगर , नवंबर 22 -- गुजरात सरकार 24 नवंबर से खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 अंतर्गत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, बाजरे, ज्वार, मक्के तथा रागी की सीधी खरीद करेगी।

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के किसानों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपना कर बेमौसम बारिश से भारी नुकसान झेलने वाले किसानों को उबारने के लिए हाल ही में 10 हजार करोड़ रुपए का ऐतिहासिक राहत पैकेज दिया है। अब उन्होंने खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 अंतर्गत धान, बाजरे, ज्वार, मक्के तथा रागी की सीधी खरीद का किसान एवं गरीब कल्याणकारी निर्णय किया है।

कृषि मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने आज राजकोट में यह घोषणा करते हुए कहा कि धान के लिए प्रति हेक्टेयर 1500 किलोग्राम धान पंजीकृत किसानों से खरीदा जाएगा। उन्होंने जोड़ा कि सोमवार 24 नवंबर से आगामी 31 जनवरी 2026 तक इस खरीद अंतर्गत धान के लिए राज्यभर में 113 खरीद केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा बाजरे के लिए 150, ज्वार के लिए 50, मक्के के लिए 82 तथा रागी के लिए 19 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जहाँ से खरीद होगी। इस खरीद अंतर्गत बाजरा प्रति हेक्टेयर 1848 किलोग्राम, ज्वार प्रति हेक्टेयर 1539 किलोग्राम, मक्का प्रति हेक्टयर 1864 किलो तथा रागी प्रति हेक्टेयर 903 किलोग्राम के अनुसार खरीदा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित