गांधीनगर , अक्टूबर 04 -- गुजरात के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश मीडिया विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि संगठन पर्व 2024-25 के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के चुनाव परिणाम एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीशभाई विश्वकर्मा का पदभार ग्रहण समारोह आज यहां के प्रदेश कार्यालय श्री कमलम में शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रदेश चुनाव अधिकारी उदयभाई कानगड़े ने चुनाव फार्म का सत्यापन किया और केवल एक फार्म भरा गया था। सभी की सर्वसम्मति से श्री जगदीश विश्वकर्मा को निर्विरोध पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित