वडोदरा , जनवरी 22 -- सोफी डिवाइन (नाबाद 50) और बेथ मूनी (38) की पारियों की बदौलत गुजरात जायंट्स महिला ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 14वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ आठ विकेट पर 153 का स्कोर खड़ा किया। आज यहां यूपी वॉरियर्ज महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज यूपी वॉरियर्ज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। डेनियल वॉयट (14) और अनुष्का शर्मा (14) को क्रांति गौड़ ने आउट किया। 65 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने एश्ले गार्डनर (पांच) को बोल्ड आउट किया। इसके बाद सोफी डिवाइन ने बेथ मूनी के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 13वें ओवर में सोफी एकल्सटन ने बेथ मूनी को आउटकर इस 28 रनों की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद भारती फूलमाली (पांच) रनआउट हुई। कनिष्का अहुजा (छह) और काश्वी गौतम (11) और रेणुका सिंह (एक) रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान सोफी डिवाइन एक छोर थामे रन बनाती रही। सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित