नयी दिल्ली , अक्टूबर 23 -- बेंगलुरू बुल्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेआफ खेलेगी। त्यागराज इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 106वें मैच में बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को 54-26 के भारी-भरकम अंतर से हराकर अपने लिए तीसरा स्थान सुरक्षित किया। इस हार के साथ गुजरात की घर वापसी हो गई है।

इस सीजन में बुल्स की 11वीं जीत में उसके सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा। इसका नेतृत्व रेड में अलीरेजा मीरजाइन (10) ने किया जबकि आकाश शिंदे (11) ने उनका बखूबी साथ दिया। डिफेंस में संजय ने हाई-5 लगाया जबकि दीपक संकर ने चार और कप्तान योगेश दहिया ने तीन अंक लिए। गुजरात के लिए हिमांशु सिंह (5) औऱ श्रीधर कदम (8) ही कुछ चमक दिखा सके।

बहरहाल, बुल्स ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए तीन मिनट के भीतर ही गुजरात को आलआउट कर 10-1 की लीड ले ली। गुजरात के लिए सिर्फ हिमांशु अंक ले रही थे। आलइन के बाद उन्हें भी बुल्स ने लपक लिया। इधर, आकाश और अलीरेजा ने लगातार अंक लेते हुए पहला क्वार्टर खत्म होने तक न सिर्फ बुल्स को 17-4 से आगे कर दिया बल्कि गुजरात के लिए सुपर टैकल भी आन कर दिया लेकिन गुजरात इससे कुछ कमा नहीं सकी और दूसरी बार आलआउट होकर 5-22 से पीछे हो गई।

आलइन के बुल्स ने दो बार हिमांशु को आउट किया। गुजरात मुश्किल में थी और इसी बीच आशीष ने मल्टीप्वांटर के साथ उसकी मुश्किल और बढ़ा दी। गुजरात फिर सुपर टैकल की स्थिति में थे और बुल्स ने फिर से आलआउट लेकर 34-7 की लीड ले ली। बहरहाल, बुल्स ने 36-7 की लीड के साथ पाला बदला। हाफटाइम के बाद अलीरेजा के मल्टीप्वांटर ने बुल्स को एक बार फिर सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। स्कोर 40-10 था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित