, Oct. 8 -- गांधीनगर, 08 अक्टूबर 6वार्ता) गुजरात के श्रम, कौशल एवं रोजगार मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने बुधवार को यहां कहा कि पूरे राज्य में मनाए जा रहे विकास सप्ताह के दौरान राज्य के 57 हजार से अधिक युवाओं को आज रोजगार पत्र वितरित किए गए हैं।
श्री राजपूत ने विकास सप्ताह के दूसरे दिन आज गांधीनगर में आयोजित युवा रोजगार और कौशल सशक्तिकरण समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात ने एक अनूठी पहल की है, जिसके अंतर्गत रोजगार मेलों के साथ-साथ युवाओं को कंपनियों के मार्गदर्शन में पढ़ाई के तुरंत बाद नौकरी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रवेश प्राप्त करने वाले 100 फीसदी युवाओं को पढ़ाई के दौरान ही स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। आज सिंगल विंडो के माध्यम से पंजीकरण के द्वारा नौकरी दी और हासिल की जा सकती है। रोजगार मेले एवं भर्तियों के अन्य माध्यमों से अनेक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि श्री पटेल के नेतृत्व में गुजरात की बेरोजगारी दर केवल 1.1 फीसदी है, जो देश की 3.2 फीसदी की तुलना में काफी कम है, सरकार इस दर में और कमी लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
श्रम, कौशल एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि देश भर से नागरिक गुजरात में आकर अच्छी नौकरी प्राप्त कर यहां रह रह सकते हैं। उन्होंने रोजगार प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न उद्योगों को भी सहायता दी जाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित