गांधीनगर , नवंबर 24 -- गुजरात के 16 शहरों में 2025 में आयोजित स्वदेशी मेलों में 10 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शहरी विकास वर्ष 2025 के अंतर्गत राज्य के 16 शहरों में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया गया। दस सितंबर से 31 अक्टूबर के दौरान 16 शहरों में 'प्लास्टिक मुक्त' स्वदेशी मेले आयोजित किए गए, जिनमें 40.50 लाख से अधिक लोगों ने भ्रमण किया। इन मेलों में 10 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री हुई। राज्य के भावनगर, गांधीनगर, जामनगर, जूनागढ़, राजकोट, सूरत, वडोदरा, आणंद, गांधीधाम, मेहसाणा, मोरबी, नडियाद, नवसारी, पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर और वापी में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों के आयोजन में महानगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों, स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों और व्यवसायियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित