गांधीनगर , अक्टूबर 20 -- गुजरात के गांधीनगर राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने सोमवार को सौजन्य भेंट की।

श्री देवव्रत ने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा प्रेरित राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन, आत्मनिर्भर भारत, और स्वच्छता अभियान जैसे विषयों पर अध्यक्ष के साथ परामर्श किया।

श्री शंकरभाई चौधरी ने गुजरात विधानसभा द्वारा किए गए नवीनतम प्रयासों की जानकारी श्री आचार्य देवव्रत को प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित