गांधीनगर , अक्टूबर 17 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को गुजरात मंत्रिमंडल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने राज्यपाल से मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अनुमति भी मांगी।

गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। इनमें आठ कैबिनेट और आठ राज्य मंत्री हैं। कैबिनेट मंत्रियों में केशुभाई देसाई, रुशिकेश पटेल, राघवजीभाई पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजीभाई बावालिया, मनुभाई बेरा, डॉ कुंवरभाई डिंडोर तथा श्रीमती भानुबेन बावरिया शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले राज्य मंत्रियों के नाम हर्ष सांघवी, जगदीशभाई पंचाल,परषोत्तमभाई सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेशभाई पटेल, प्रफुल्लभाई पनशेरिया,भीकूसिंह जी परमार तथा कुंवरजीभाई हलपति हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित