नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि किसान नेता राजूभाई करपड़ा की गिरफ्तारी के पीछे गुजरात के किसानों की आवाज कुचलने की सोची समझी साजिश है।
आप ने गुजरात में किसानों को कपास का वाजिब दाम दिलाने की मांग को लेकर बोटाद मार्केटिंग यार्ड में धरने पर बैठे किसान नेता राजूभाई करपड़ा समेत कई नेताओं की गिरफ्तारी पर आज कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, गुजरात के प्रभारी गोपाल राय, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य नेताओं में इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है। उन्होंने कहा है कि किसान नेता राजूभाई करपड़ा की गिरफ्तारी के पीछे गुजरात के किसानों की आवाज कुचलने की सोची समझी साजिश है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के राज में अगर कोई किसानों की आवाज़ उठाए, तो उसे जेल भेज दिया जाता है। रात के तीन बजे आप के किसान नेता राजूभाई करपड़ा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। उनका कुसूर सिर्फ इतना था कि वो किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ रहे थे, कपास का सही दाम मांग रहे थे। गुजरात में जो किसानों के साथ खड़ा होगा, भाजपा उसकी आवाज़ कुचल देगी, लेकिन याद रखिए, सच्चाई को जेल में बंद नहीं किया जा सकता।
श्री सिसोदिया ने कहा कि कल रात तीन बजे गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें किसान नेता राजूभाई करपड़ा भी शामिल हैं, जिन्हें बोटाद मार्केटिंग यार्ड के धरना स्थल से उठाया गया। किसानों के हक़ की लड़ाई को कुचलने की यह साज़िश बताती है कि गुजरात में लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला हनन हो रहा है। किसानों के हक़ की लड़ाई 'आप' पूरे जोश और बेख़ौफ़ होकर पूरी ताक़त से लड़ेगी।
श्री संजय सिंह ने एक्स पर कहा कि रात को तीन बजे आम आदमी पार्टी के किसान नेता राजूभाई करपड़ा को गुजरात की पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। उनका गुनाह ये था कि वो हज़ारों किसानों के साथ कपास का सही दाम दिए जाने को लेकर धरना दे रहे थे।गुजरात में भाजपा के अत्याचार का अंत ज़रूर होगा,जल्दी होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित