गांधीनगर , अक्टूबर 15 -- गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2001 से शुरू हुई राज्य की विकास यात्रा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है।

राज्य में सात से 15 अक्टूबर के दौरान मनाए गए विकास सप्ताह के समापन अवसर पर आज गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में श्री पटेल ने सभी उपस्थितों का कार्यक्रम में स्वागत करते हुए कहा कि आज गुजरात प्रगति का पर्याय बन गया है। श्री मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2001 से शुरू हुई गुजरात की विकास यात्रा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मजबूत नेतृत्व में विकसित गुजरात से विकसित भारत का संकल्प साकार होगा।

उन्होंने कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मोदी ने अपने 13 वर्षों के नेतृत्व में गुजरात को राष्ट्रीय स्तर पर रोल मॉडल बनाया है। वह गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में शुरू किए गए अभियानों, योजनाओं और नए प्रकल्पों को राष्ट्रीय स्तर पर लागू कर विकसित भारत का संकल्प साकार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित