नयी दिल्ली , दिसम्बर 27 -- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को गुजरात और असम के दो दिन के दौरे पर जाएंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। श्री शाह रविवार को सुबह अहमदाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। बाद में वह अहमदाबाद नगर निगम की ड्रेनेज पाइप लाइन का लोकार्पण करेंगे और साबरमती नदी परियोजना के कारण विस्थापित लोगों को भूमि आवंटन के प्रमाण पत्र बांटेंगे। वह युवा बिजनेस महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

सोमवार को वह असम के गुवाहाटी में स्वहिद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बाद में वह एक अन्य कार्यक्रम में विष्णु ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित