मुम्बई , जनवरी 03 -- स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए कप्तान के तौर पर बरकरार रखा गया है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर रिषभ पंत की शनिवार को घोषित भारतीय टीम में वापसी हुई हैं। आज यहां राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति ने 11 जनवरी से वड़ोदरा में इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चयन को मंजूरी नहीं मिली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीओई ने मैच में 10 ओवर डाल पाने में असमर्थता के लिए हार्दिक को मंजूरी नहीं दी है। उन्हें आगामी टी-20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए नहीं चुना गया है।
स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनके हाल के शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम में बरकरार रखा गया है। श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई के सीओई की फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगी।
भारतीय टीम इस प्रकार है:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हार्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित