सोलन , अक्टूबर 21 -- हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर और आसपास के गांवों को पानी की आपूर्ति करने वाली गिरि लिफ्ट पेयजल योजना पिछले दो दिनों से बंद पड़ी है, जिससे गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है।
सपरून और पावर हाउस रोड सहित कई इलाकों में कथित तौर पर पाँच-छह दिनों से पानी नहीं आया है।
निवासियों का आरोप है कि न तो जिला प्रशासन, न ही नगर निगम और न ही जल शक्ति विभाग के अधिकारी स्थिति को गंभीरता से ले रहे हैं। बार-बार बिजली गुल होना, नदियों में गाद का उच्च स्तर, वोल्टेज में उतार-चढ़ाव और मोटरों में खराबी को इस व्यवधान का कारण बताया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित