गिरिडीह , नवम्बर 10 -- झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली घटना पचम्बा थाना क्षेत्र के रानीखावा में हुई। जहाँ एक अज्ञात वाहन ने जमुआ के मरखोमुंडी निवासी दिनेश यादव के बाइक को टक्कर मारकर फ़रार हो गया। घटना में दिनेश यादव की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक दिनेश यादव रानीखावा से अपने गांव जा रहे थे इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।

वहीं दूसरी घटना जिले के सरिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव के पास हुई, जहाँ एक ट्रैक्टर ने सरिया डीएवी स्कूल के शिक्षक गणेश सिन्हा के बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि 32 वर्षीय गणेश सिन्हा सरिया के बागडो प्रसिया गांव के रहने वाले थे, और सोमवार को बाइक से स्कूल जा रहे थे। इसी बीच परसिया के समीप उनके बाइक को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दिया. जिसमे वो गंभीर रुप से घायल हो गए और सरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना से मर्माहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित