गिरिडीह , नवम्बर 24 -- झारखण्ड के गिरिडीह जिले में लगातार हाथियों का उत्पात जारी है।

सदर प्रखंड और जमुआ देवरी इलाके में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड बिरनी प्रखंड पहुंचा हुआ है। सोमवार की सुबह बिरनी प्रखंड के गादी गांव में पहुंचे हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। झुंड के हमले में एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैपुलिस सूत्रों ने बताया कि हाथियों के हमले में मारे गए मृतकों में गादी निवासी 70 वर्षीय शांति देवी (पति बासदेव पंडित) और 55 वर्षीय बोधि पंडित (पुत्र चेतन पंडित) शामिल है। जबकि घायल महिला की पहचान पेशम गांव निवासी 40 वर्षीय सुदामा देवी (पत्नी दिनेश सिंह) के रूप में हुई है। घायल महिला का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे शांति देवी अपने बारी की ओर गई थीं। घना कोहरा होने के कारण उन्हें पास में मौजूद हाथियों का झुंड नजर नहीं आया। जैसे ही वे पास पहुंचीं, झुंड ने उन पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे बोधि पंडित को भी हाथियों ने कुचल दिया। इसी क्रम में पेशम गांव की सुदामा देवी भी घायल हो गईं।

पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के साथ ही हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा गया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि पहुँचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान विधायक नागेंद्र महतो के पहल पर मृतक परिवार को तत्काल 30-30 हज़ार रुपये नकदी दिया गया तथा एक सप्ताह के अंदर 3 लाख 70 हज़ार बकाया राशि दिलाने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित