गिरिडीह , नवम्बर 14 -- झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ (पंलगी) गांव में गुरुवार देर रात 62 वर्षीय वृद्धा शांति देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

शांति देवी स्थानीय निवासी गंगा सिंह की पत्नी थीं। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात शांति देवी अपने घर पर थीं, तभी अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और महिला पर तलवार से वार कर दिया। वार इतना तेज था कि महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी।

मामले की जानकारी पाकर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र पाल समेत घोड़थम्भा, जमुआ और हीरोडीह की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिर और धड़ दोनों हिस्सों को बरामद किया और जांच शुरू की। घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

धनवार थानेदार सत्येंद्र कुमार पाल ने आज बताया कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

उधर, इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्सा फैल गया है। स्थानीय ग्रामीण आरोपियों को जल्द गिरफ्त में लेकर सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित