धमतरी , नवंबर 22 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में भखारा थाना क्षेत्र के गाड़ाडीह के पास सड़क हादसे में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार की घटित हुयी। जिला अस्पताल चौकी से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पचपेड़ी निवासी ऐश्वर्य साहू (16 वर्ष) ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से उसके नीचे दब गया। पीड़ित के पिता कुशल साहू ने बताया कि 21 नवंबर की दोपहर वे हार्वेस्टर के लिए डीज़ल लेने रानीतराई गए हुए थे। अपराह्न लगभग तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि गाड़ाडीह राइस मिल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है और उसमें उनका पुत्र ऐश्वर्य दब गया।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकालकर धमतरी मसीही अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव और परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित