देहरादून , अक्टूबर 24 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गंभीर मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने, ले जाने के लिए शुक्रवार को गार्गी चेरिटेबल ट्रस्ट हरिद्वार की ओर से दस स्ट्रेचर ट्राली भेंट की गई।
एम्स में आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से एम्स की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर(डॉ.) मीनू सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्याश्री को यह स्ट्रेचर ट्राली सौंपी गई। संस्था द्वारा दानस्वरूप भेंट की गई स्ट्रेचर ट्रॉलियों से खासकर विभिन्न स्थानों से उपचार के लिए रेफरल होकर एम्स आने वाले गंभीर किस्म के मरीजों को जांच एवं इलाज के दौरान एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की सुविधा मिल सकेगी।
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि एम्स में लगातार मरीजों के संख्या बढ़ती जा रही है, लिहाजा कईदफा अत्यधिक संख्या में गंभीर किस्म के मरीजों के पहुंचने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने ले जाने के लिए संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन भी कम पड़ने लगते हैं।
उन्होंने ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि संस्था द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल को स्ट्रेचर ट्रॉली भेंट करना सराहनीय कदम है। जिसका लाभ आने वाले समय में जरूरतमंदों को मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रस्ट की ओर से गत वर्ष भी एम्स को मरीजों की सुविधा के लिए 25 व्हील चेयर दान दी गई थी,जिसका लाभ उत्तराखंड ही नहीं विभिन्न प्रांतों से यहां इलाज हेतु आने वाले मरीजों को मिल रहा है।
इस अवसर पर उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवि, डॉ. उदित चौहान, पीपीएस विनीत कुमार के अलावा, ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश त्यागी, सचिव अभिषेक त्यागी, संरक्षक विकास तिवारी आदि मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित