भिण्ड , नवम्बर 2 -- मध्यप्रदेश में भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के रुदौली गांव में गाय चराने को लेकर हुआ विवाद अब हत्या में बदल गया है। यह घटना 29 सितंबर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव के कैलाश बाल्मीकि कल अपने खेत के पास गाय चराने गया था। इसी दौरान गांव के ही जसरथ बाल्मीकि और उसका पुत्र लाखन बाल्मीकि से कहासुनी हो गई। मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने कैलाश की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी।
घटना में गंभीर रूप से घायल कैलाश को पहले अटेर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भिण्ड और बाद में ग्वालियर रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अटेर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी जसरथ और लाखन बाल्मीकि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित