रायसेन , अक्टूबर 25 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले स्थित अमरावत घाटी पर आज सुबह एक ट्रक चार गायों को अपनी चपेट में लेते हुए खाई में गिर गया।

ट्रक की चपेट में आने से चार गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घटना स्थल से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने खाई से मृत गायों को बाहर निकालकर एक तरफ किया। कार्यकर्ताओं ने ट्रक चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में आवेदन दिया है।

थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित