बंजुल , जनवरी 02 -- गाम्बिया के उत्तरी तट के पास बुधवार की आधी रात को एक नाव पलट गई, जिसमें कथित रूप से 200 से अधिक अवैध प्रवासी सवार थे। इस घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 96 अन्य को बचा लिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी।

गांव के पास पलट गया। संकट की सूचना मिलते ही, गाम्बियाई नौसेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आपातकालीन एजेंसियों के समन्वय से खोज, बचाव और राहत अभियान शुरू किया।

नवीनतम जानकारी के अनुसार, 96 लोगों को बचाया जा चुका है जिनमें से 39 को अस्पताल मं भर्ती किया गया है जबकि 57 लोगों इलाज नौसैनिक अड्डे पर किया जा रहा है। सात शव बरामद किए गए हैं, जबकि कई यात्री अभी भी लापता हैं। मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में से कुछ गैर-गाम्बियाई नागरिक हैं।

सरकार ने राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना को सक्रिय किया है और खोज एवं बचाव अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित