बांजुल , जनवरी 06 -- गाम्बिया के तट पर 31 दिसंबर को नाव पलटने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है।
गाम्बिया आव्रजन विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नाव में लगभग 200 बिना दस्तावेज वाले प्रवासी लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर की देर रात गाम्बिया के उत्तरी तट क्षेत्र से स्पेन के कैनरी आइलैंड्स की ओर रवाना हुयी एक नाव कुछ ही समय बाद पानी के नीचे एक रेत के टीले से टकरा गई और पलट गई।
विज्ञप्ति में कहा गया कि घटना की सूचना मिलने पर गाम्बिया की नौसेना ने स्थानीय मछली पकड़ने वाली नाव की मदद से तलाशी एवं बचाव अभियान चलाया।
विभाग ने बताया कि रविवार तक, गाम्बिया में 15 और पड़ोसी सेनेगल में 16 शव बरामद किए और कई दूसरे लोग अभी भी लापता हैं और उनके मारे जाने की आशंका है। साथ ही कुल 102 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 23 अभी अस्पताल में भर्ती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित