गाजीपुर , जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शनिवार देर शाम न्यायालय में पेशी के बाद जिला जेल ले जाया जा रहा एक शातिर गपुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। फरारी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जिले भर में उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। फरार हुए बाबूलाल मौर्य और उसके साथी पुनीत राय को मरदह व कासिमाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था। दोनों अभियुक्त चोरी और लूट की कई घटनाओं में लंबे समय से सक्रिय थे और पुलिस को उनकी तलाश थी। दोनों की गिरफ्तारी कासिमाबाद थाना क्षेत्र के वेदबिहारी-भड़सर मार्ग पर हुई थी। यहां बाइक सवार आरोपियों ने चौरा गांव निवासी राजन से बैग छीनने का प्रयास किया था। घटना के बाद सतर्क ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और मरदह पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर 32 बोर का रिवाल्वर, चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल फोन और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बाबूलाल मौर्य पर पहले से छह और पुनीत राय पर दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार को दोनों अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालान किया गया था। हालांकि, बाबूलाल मौर्य की फरारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित