गाजीपुर , नवम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगलवार देर रात स्वाट और सैदपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्वाट टीम सैदपुर-बहरियाबाद रोड पर गश्त कर रही थी, तभी एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश ने तमंचे से फायरिंग करते हुए बहरियाबाद की ओर भागना शुरू कर दिया। स्वाट टीम ने उसका पीछा किया और कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद सैदपुर थाना पुलिस ने घेराबंदी की।

जोगीवीर पुलिया के पास खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से दोबारा दो राउंड फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित