गाजीपुर , नवम्बर 07 -- उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता को मृत मानकर उसकी मां ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस जांच में वह जिंदा मिली और उसने दूसरी शादी कर ली थी।
सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय गांव की राजवंती देवी ने अपनी बेटी रुचि की शादी वर्ष 2023 में खानपुर थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी राजेंद्र कुमार से की थी। बीते 3 अक्टूबर को राजवंती देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि रुचि की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है। इस शिकायत के आधार पर सादात पुलिस ने रुचि के पति राजेंद्र समेत छह ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सैदपुर सीओ रामकृष्ण तिवारी ने जांच शुरू की। विवेचना के दौरान सभी पहलुओं पर गौर किया गया, जिससे यह हकीकत सामने आई कि रुचि वास्तव में जीवित है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से रुचि का पता मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र के एक गांव में चला। जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो रुचि को दूसरी शादी करके रहते हुए पाया गया। पुलिस उसे लेकर गाजीपुर वापस आई।
मीडिया के सामने सीओ ने पूरी सच्चाई बताई। रुचि के अनुसार, उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ की गई थी। उसने कक्षा 10 की परीक्षा के दौरान रेवई गांव निवासी गजेंद्र नामक युवक से प्रेम संबंध स्थापित कर लिए थे। राजेंद्र से शादी के बाद भी रुचि गजेंद्र के संपर्क में थी और उसने भागकर उससे शादी कर ली। वह मध्य प्रदेश में गजेंद्र के साथ ही रह रही थी। सीओ ने स्पष्ट किया कि यह पूरी घटना झूठी थी। फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराने के मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित