गाजीपुर , जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश में गाजीपुर पुलिस की सर्विलांस टीम ने नए साल के अवसर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 957 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 62 लाख रुपये बताई गई है। यह बरामदगी गुमशुदा मोबाइल की तलाश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइलों के संबंध में कई प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। इन प्रार्थना पत्रों के आधार पर टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की और जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से इन फोनों को बरामद करने में सफलता हासिल की। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन 1 जनवरी को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द कर दिए गए।

इस अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक सुमित बालियान, प्रभारी सर्विलांस सेल, गाजीपुर ने अपनी टीम के साथ किया। बरामद किए गए 957 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित