गाजीपुर , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में गंगा स्नान करने गईं तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है।

पुलिस की ओर से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार रमजनपुर निवासी तीन युवतियां पुनम (19) रोली (16) राजदेव यादव और खुशी (12) सहित करीब सात महिलाएं सुबह गंगा स्नान के लिए अमवा घाट पर पहुंची। स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चली गयी। एक-दूसरे काे बचाने के चक्कर में सातों डूबने लगी। पास के खेत में परवल की बुआई कर रहा बलराम निषाद ने महिला सहित चार लोगों को बचा लिया लेकिन पुनम, रोली और खुशी गहरे पानी में डूब गयी।

तीनों के शव नदी से बाहर निकाल लिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित