गाजीपुर , नवम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि दर्बेपुर गांव निवासी पवन राजभर (18) अपने बड़े भाई नीतीश राजभर और चार दोस्तों सुनील, मुकेश, राजन तथा अनिल के साथ स्नान कर रहा था। सुनील, अनिल और राजन पहले ही नहाकर बाहर आ गए थे। पवन, नीतीश और मुकेश के साथ पानी में था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।

पवन को डूबता देख उसके बड़े भाई नीतीश ने उसे बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी। इस प्रयास में नीतीश भी डूबने लगा। बाहर खड़े दोस्तों और पानी में मौजूद मुकेश ने नीतीश को बचा लिया, लेकिन पवन गहरे पानी में समा गया और उसे बचाया नहीं जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित