गाजियाबाद , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 71 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन और 1,000 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि यह गिरफ्तारी एक दिन पूर्व लोकोशेड तिराहा सड़क पर थाना विजय नगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद से की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अफजल पुत्र शकूर निवासी तेलियों की गली वार्ड नं0 36 झुनझुनु (राजस्थान), जावाज खान पुत्र नफीस खान निवासी ग्राम बसुहाम पोस्ट बहेड़ा वॉर्ड नं0 9 जिला दरभंगा (बिहार), अहमद खान पुत्र साबिर निवासी ग्राम बसुहाम पोस्ट बहेड़ा वार्ड नं0 9 जिला दरभंगा (बिहार), रयाज खान पुत्र अनवार खान निवासी ग्राम बसुहाम पोस्ट बहेड़ा वार्ड नं0 9 जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई हैं।
एएनटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग झारखंड से अवैध गांजा लाकर बिहार और पश्चिम बंगाल के रास्ते दिल्ली-एनसीआर में इसकी सप्लाई कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 8 जनवरी 2026 को गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकलाइड तिराहा रोड पर घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर चार लोगों को रोका गया, जिनकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए थे और झारखंड से गांजा लाकर बिहार होते हुए गाजियाबाद व दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। एएनटीएफ अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ थाना विजय नगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों, सप्लायरों और नेटवर्क के लिंक की भी गहन जांच की जा रही है।
एएनटीएफ ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित