गाजा , नवंबर 12 -- गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा है कि उसकी टीमों ने गाजा सिटी स्थित शेख रादवान क्लिनिक के पास 20 शव बरामद किए हैं।
विभाग ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि ये शव क्लिनिक की परिधि में बेतरतीब ढंग से दबे हुए पाए गए थे और इनमें से ज़्यादातर अज्ञात हैं। बयान में कहा गया है कि इलाके में लापता बताए गए अन्य लोगों की तलाश जारी है।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में एन्क्लेव के अस्पतालों में तीन शव और कई घायल लोग आए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, 10 अक्टूबर को संघर्ष विराम लागू होने के बाद से 245 लोग मारे गए हैं और 623 अन्य घायल हुए हैं। बचाव दल ने एन्क्लेव के विभिन्न हिस्सों से 529 शव बरामद किए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित