काहिरा , नवंबर 26 -- तुर्की के खुफिया प्रमुख ने काहिरा में अपने मिस्र समकक्ष और कतर के प्रधानमंत्री-सह-विदेश मंत्री से गाजा संघर्ष विराम समझौते के दूसरे चरण पर चर्चा की। बातचीत का मुख्य ध्यान संघर्ष विराम को बनाए रखने तथा इसके आगे उल्लंघन को रोकने के लिए आने वाली बाधाओं को दूर करने पर रहा।

मिस्र के अल-काहिरा न्यूज़ चैनल के अनुसार, अधिकारियों ने इजराइल के सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर (जो संघर्ष विराम की निगरानी करता है) के साथ समन्वय बढ़ाने पर सहमति जताई तथा उल्लंघनों को रोकने और अनुपालन को मजबूत करने के उपायों पर विचार किया।

बैठक में मिस्र के खुफिया प्रमुख हसन रशद, कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी और तुर्की नेशनल इंटेलिजेंस ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक इब्राहिम कालिन शामिल हुए। चर्चा का मुख्य उद्देश्य संघर्ष विराम समझौते के दूसरे चरण को सफल बनाना था।

यह त्रि-पक्षीय बैठक रविवार को काहिरा में हमास प्रतिनिधिमंडल के साथ मिस्र के खुफिया प्रमुख के साथ बातचीत के एक दिन बाद हुई। उस बैठक में हमास ने पहले चरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी, लेकिन इजराइली "उल्लंघनों" पर नजर रखने और उन्हें रोकने के लिए मध्यस्थों द्वारा निगरानी तंत्र की मांग की थी। अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की की मध्यस्थता से इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम 10 अक्टूबर 2025 को लागू हुआ था। इसके बाद इजराइली हमलों में तेजी से कमी आई है, लेकिन वे पूरी तरह थमे नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित