यरूशलम , अक्टूबर 18 -- इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि उनकी सेना तथाकथित पीली रेखा को भौतिक रूप से चिह्नित करेगी, जहां पर पिछले सप्ताह गाजा युद्धविराम के तहत उसके सैनिक पीछे हटे थे।

श्री काट्ज ने कहा कि भौतिक रूप से चिह्नित किए जाने का उद्देश्य सुरक्षा और राजनीतिक सीमा को स्पष्ट रूप से परिभाषित करना तथा हमास लड़ाकों और गाजा निवासियों को चेतावनी देना है कि सीमा रेखा पार करने पर सैन्य कार्रवाई हो सकती है। उनके कार्यालय द्वारा जारी की गई तस्वीरों में ये चिह्न इजरायल और लेबनान के बीच संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त नीली रेखा को चिह्नित करने वाले नीले बैरल जैसे दिखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित