येरूशलम , अक्टूबर 23 -- इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने येरूशलम में बुधवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ अपनी बैठक में युद्धविराम समझौते के अगले चरणों के कार्यान्वयन की इच्छा व्यक्त की।

श्री नेतन्याहू ने हालांकि समझौते में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी रेखांकित किया, जिनका समाधान न होने पर आगे की प्रगति बाधित हो सकती है।

ये महत्वपूर्ण बिंदु हैं, गाजा पट्टी में तुर्की की किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप न करने की इज़रायल की मांग, गाजा पट्टी के प्रशासन में फलस्तीनी प्राधिकरण या हमास की किसी भी भागीदारी का इजरायल द्वारा विरोध।

एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास के पूर्ण निरस्त्रीकरण और गाजा पट्टी के पूर्ण विसैन्यीकरण के बाद ही इजरायली सेना पूरी तरह से पीछे हटेगी।

विवाद का प्रमुख बिंदु श्री नेतन्याहू की गाजा पट्टी के प्रशासन में फलस्तीनी प्राधिकरण को शामिल न करने की मांग है। अमेरिका हालांकि इज़राइली प्रधानमंत्री को इस मांग को छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि वहाँ शासन के लिए कोई व्यवहार्य विकल्प नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित