कोरबा, अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर कुदुरमाल गांव में बीती रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने बस्ती के बीच एक विशालकाय नाग को रेंगते हुए देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अचानक इतने बड़े नाग को देखकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग दहशत में आ गए।

गांव के ही हरिशंकर पटेल ने सूझबूझ दिखाते हुए सांप के पास एक बाल्टी रख दी, जिसमें नाग स्वयं घुस गया और कुंडली मारकर बैठ गया। बाल्टी को तुरंत ढककर सुरक्षित किया गया और इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को दी गई।

जानकारी मिलते ही टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी अपने सहयोगियों राजू बर्मन, बबलू मारवा और शुभम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बड़ी सतर्कता और कुशलता से 6 फीट लंबे कोबरा सांप को बाहर निकालकर सुरक्षित डिब्बे में रखा। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को देखकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और टीम का धन्यवाद किया। बाद में नाग को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित