भिण्ड , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम खिपौना में बुधवार-गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बस्ती के भीतर अचानक एक मगरमच्छ घुस आया। रात में सो रहे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा और आज सुबह चंबल नदी में छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना तड़के करीब दो बजे की है। ग्राम खिपौना के आबादी वाले हिस्से में अचानक एक बड़ा मगरमच्छ घुस आया। ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में 112 वाहन मौके पर पहुंचा और स्थिति की जानकारी अटेर थाना प्रभारी बालवीर चौरसिया को दी। उनके निर्देश पर वन विभाग की टीम को भी बुलाया गया।
करीब 2:20 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग 40 मिनट की मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद उसे वाहन में रखकर सुबह चंबल नदी में छोड़ा गया।
रेस्क्यू टीम में डिप्टी प्रभारी बालवीर चौरसिया, जयकरन सिंह परिहार, जग्गू परिहार और भगीरथ शामिल रहे। मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने और बिना किसी नुकसान के रेस्क्यू पूरा करने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम की सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित