भोपाल , नवंबर 21 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार गरीब, किसान, बहनों और युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की समृद्धि गांवों तक विकास और स्वावलंबन की धारा पहुंचाने से ही संभव है। शुक्रवार को विदिशा जिले के कागपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है और भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत व्यापक स्तर पर जल स्त्रोतों का संरक्षण किया गया है। राज्य सरकार का संकल्प है कि हर गांव और हर खेत को पानी उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आदर्श वृंदावन ग्राम विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कागपुर जनसहयोग से श्रेष्ठतम ग्राम बनने का उदाहरण है, जहां 128 दुकानों वाले नए हाट बाजार का निर्माण किया गया है। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से वॉटर पार्क बनाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कागपुर में 39.80 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इनमें 5.75 करोड़ की लागत से बने हाट बाजार का लोकार्पण और दो हितग्राहियों को दुकानों की चाबी सौंपना भी शामिल है। इसके साथ ही 135 नवीन सामुदायिक भवनों के निर्माण का भूमि-पूजन किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा सहित सभी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। सांदीपनि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थलों, भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के धामों तथा गीता भवनों का विकास भी निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि "राहवीर योजना" सड़क हादसों के घायलों के लिए वरदान साबित हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों, लखपति दीदीयों और पशुपालकों से संवाद किया तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए। उन्होंने कागपुर बगिया में आम का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित