पटना, नवंबर 20 -- बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने के लिए महिलाओं का उत्साह गुरुवार को एक बार फिर चरम पर दिखा ।

पटना के बेली रोड पर महिलाओँ की लंबी कतार आँखों मे सपने लिए ऐतिहासिक गांधी मैदान की तरफ बढ़ रही थी। सड़क व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की वजह से पैदल ही महिलाओं का झुंड उत्साह के साथ बढ़ रहा था।

ललाट पर पसीने की बूंद लिए गया से आई चंचल ने 'यूनीवार्ता' से कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं को जुबान दिया है, घर की चारदीवारी से निकलने को पंख दिया है, रोजगार दिया है और मान सम्मान से रहना सिखाया है। साथ मे चल रही सविता रात में बस पकड़ कर पूर्णिया से आई है। चुनाव के समय मिले दस हजार से उसने सिलाई मशीन खरीदी है। सविता ने कहा कि पहले उसका पति उसे मार बैठता था लेकिन अब तो नीतीश कुमार के पास शिकायत के नाम से डर जाता है।

दानापुर से आई रोशनी ने कहा, जुग जुग जिये नीतीश कुमार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित