लखनऊ , अक्टूबर 1 -- पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (रालोद) ने संगठन के विस्तार को लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती से लेकर 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस तक राष्ट्रीय लोक दल ने संपूर्ण देश में एकता यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस देशव्यापी एकता यात्रा में किसानों, दलितों, युवाओं, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा।

रालोद के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी के इस बाबत संकल्प का प्रकटीकरण यह देशव्यापी एकता यात्रा होगी। जिसमें जिला व मंडल स्तर पर विविध सम्मेलन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की सभाएं आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 अक्टूबर को तेलंगाना, 5 को राजस्थान, 6 को भुवनेश्वर , 12 को यूपी के अमरोहा व 31 अक्टूबर को बस्ती में पटेल जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने सभी पार्टी पदाधिकारियों का इस देशव्यापी यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान आम जनमानस को पार्टी की विचारधारा एवं जनहितकारी नीतियों की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित