नयी दिल्ली , अक्टूबर 02 -- गांधी जयंती पर गुरुवार को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के फोरम - स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (स्कॉप) की ओर से राजधानी में आयोजित समारोह में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

स्कॉप कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में संगठन के महानिदेशक अतुल सोबती ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, "महात्मा गांधी का जीवन सिर्फ़ हमारे इतिहास का एक अध्याय नहीं है, यह नैतिक शासन और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए एक प्रेरणास्रोत है।"उन्होंने अपने संबोधन में सत्य, ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा के बापू के सदाबहार संदेशों का स्मरण करते हुए उनका चिंतन और अनुसरण किये जाने के महत्व पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित